नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वसुंधरा एंक्लेव स्थित शहीद राजगुरू कॉलेज आफ अप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन दिल्ली विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल मीडिया एंड योर प्राइवेसी पर वेबीनार का आयोजन किया।
वेबीनार की शुरुआत करते हुए कालेज की प्राचार्या डॉ पायल मागो ने छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। विभाग प्रमुख रेखा मेहरोत्रा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिव्यांशु पांडे एडवोकेट भारतीय सुप्रीम कोर्ट का स्वागत किया। श्री दिव्यांशु ने डिजिटल युग में सुविधाओं के साथ-साथ बढ़ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान उन्होने डिजिटल मीडिया की कार्यशैली में निजी प्राइवेसी एवं भारतीय आईटी एक्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान छात्राओं ने वक्ता से महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम के संचालन में डॉ अश्वनी, डा. यामिनी, डॉ नितिन एवं दिशा ने मुख्य भूमिका निभाई। अंत में विभाग के अन्य सदस्यों डॉक्टर रिचा, डॉक्टर कोहिनूर एवं दिव्या ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी