
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- खैरा मोड़ स्थित यादव भवन में यादव चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक व आर्य समाज प्रधान स्व. रघुनाथ सिंह प्रधान की 94वीं जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रधान जी के स्वर्गवास के बाद यह पहली जयंती है जिसपर उनके परिवार ने मूर्ति स्थापना कर उसके अनावरण के अवसर पर यज्ञ, प्रार्थना सभा व भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर न केवल अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की बल्कि प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य समाज सभा के अध्यक्ष आर्यवेश, यादव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहताश प्रधान, खजांची प्रितपाल यादव, समाजसेवी अजीत सिंह यादव, शिव कुमार यादव, सिद्धार्थ राव, सुमन यादव, राम भतेरी यादव, रमेश यादव, कमला यादव, सुनिता यादव, अनिता यादव, अजिता यादव व बलवन्त यादव ने संयुक्त रूप से मूर्ति का अनावरण किया। वहीं पंश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, पार्षद सत्यपाल मलिक, पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, पार्षद अंतिम गहलोत, पार्षद मीना तरूण यादव व पार्षद सुमन डागर व भाकियू प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र डागर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर दिल्ली दंहात से भाजपा नेता बांके पहलवान, संदीप षौकीन, सुखचैन सिंह, चौधरी ब्रम्ह प्रकाश के आयुर्वेदिक चरक संस्थान के अतिरिक्त निदेशक डाॅ निमेश राज सिंह, राजेश शर्मा, संजय बुधवार, वेदवती यादव व आर्य समाज के भजनोपदेशक पुष्पा शास्त्री, योगेन्द्र शास्त्री, कन्या गुरूकुल सिधीपुर लोवा की प्राचार्या राजन मान, गुरूकुल जासाद के आचार्य संदीप व प्रवीण जी, रामनिवास पानीपत व नारायण शास्त्री ने भी भजनों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गणमान्य लोगों के साथ-साथ समेत परिवार के सभी सदस्यों ने प्रधान जी को भावभीनी श्रद्धाजंति अर्पित की।
सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रधान जी को श्रद्धाजंति अर्पित करते हुए कहा कि प्रधान जी आर्य समाज व सर्व समाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त काम करते रहे। उन्होने धर्मशालाओं व मंदिरों का निर्माण कराया यहां तक यादव भवन के लिए करोड़ों की जमीन भी दान दी। उन्होने कहा कि उनके पिता जी साहिब सिंह वर्मा ने यादव भवन का उद्घाटन किया था। प्रधान जी व उनके पिताजी में काफी घनिष्ठ संबंध थे जिसके कारण दिल्ली देहात के लिए किये गये कामों में प्रधान जी अपनी सलाह देते थे। आज प्रधान जी को श्रद्धाजंलि देते हुए उन्हे गर्व महसूस हो रहा है कि वह ऐसे व्यक्ैित से जुड़े है जो सर्व समाज के लिए काम करता रहा। उन्होने कहा कि वह कोशिश करेंगे की प्रधान जी सपनों को पूर्ण करने के लिए उनके परिवार के साथ सदा मिलकर चल सकें। वहीं पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि प्रधान जी अपने नियमों से बंधे हुए व्यक्ति थे उन्होने आर्यसमाज से जुडकर इस क्षेत्र की कुरितियों को दूर करने का संकल्प लिया और इस पर काम करते रहे। इस अवसर पर सांसद व पार्षदों ने माता मूर्तिदेवी महिला मंडल व नान वायलेंस फाउंडेशन की तरफ से महिला शक्ति को स्टाॅल व पैड देने की योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर करीब 700 महिलाओं को 2-2 स्टाल व पैड देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
आरजेएस पीबीएच के 360वें वेबिनार में भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच पर चर्चा.
हज़ारों मछलियों की मौत से बुराड़ी में हड़कंप, यमुना में ज़हर घोल रहा है प्रदूषण
सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने बनाई नई पार्टी
दिल्ली में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
पीलीभीत में तीन हजार सिखों का धर्मांतरण…!