नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 10 मार्च को पीसी चाको ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाकों ने एनसीपी का दामन संभाल लिया है।हाल ही में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि केरल विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को तय करने में गुटबाजी हावी रही। चाको साल 2009 से 2014 तक केरल से सांसद भी रहे।
हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पीसी चाको मंगलवार को एनसीपी में शामिल हो गए।ं एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पीसी चाको को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले पीसी चाको ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। चाको ने कहा कि केरल में एनसीपी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा है। एक बार फिर, मैं एनसीपी का हिस्सा होकर एलडीएफ में वापस आ गया हूं.। पीसी चाको ने कहा, मैं आज आधिकारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो रहा हूं.। एनसीपी पिछले 40 सालों से केरल में एलडीएफ का हिस्सा रही है. एनसीपी की तरफ से दोबारा से एलडीफ में आने से मैं बहुत खुश हूं.।
बता दें कि 10 मार्च को चुनावी राज्य केरल में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने इस्तीफा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही। उन्होंने आरोप लगाया था कि केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन दो समूहों ने अलोकतांत्रिक तरीके से किया। पीसी चाको करीब पांच दशक से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। पीसी चाको कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रहे। वह कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। चाको साल 2009 से लेकर 2014 तक केरल के थ्रिसूर से सांसद रहे।
गौरतलब है कि केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होनी है। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल राज्य में एलडीएफ की सरकार है जिसका नेतृत्व पिनराई विजयन कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने बताया कि पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने से काफी खुशी है। प्रचार में वो काफी उपयोगी होंगे।
-शरद पवार की मौजूदगी में हुए एनसीपी में शामिल
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
Kia EV9 लॉन्च: 561 किलोमीटर की शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
Google का बड़ा ऐलान: अब हिंदी में भी बोलेगा Gemini
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की शानदार जीत, शहर का नाम किया रोशन
नवरात्रि में हेल्दी व्रत के स्नैक्स: सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प
शहीद आश्रितों को 2 करोड़ व अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का कांग्रेस मेनिफेस्टो में वायदा