
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लोकसभा में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टैरिटरी ऑफ दिल्ली (संशोधित बिल) 2021 पेश किया गया। जिसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। दिल्ली सरकार ने इस बिल का विरोध किया है। कांग्रेस ने भी इसे लेफ्टिनेंट गवर्नमेंट की तानाशाही बढ़ाने वाला बिल बताया है।
अरविंद केजरीवाल ने इस बिल के बारे में बोलते हुए कहा कि इसके बाद सरकार का मतलब लेफ्टिनेंट गवर्नर की सरकार हो जाएगा जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। अब इस लड़ाई को संसद से सड़क तक ले जाने के लिए आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है। आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया है कि केंद्र के इस बिल के खिलाफ उनकी पार्टी, कार्यकर्ता, विधायक, पार्षद, सांसद, मंत्रियों समेत स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर.ेंगे। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 17 मार्च को केंद्र सरकार के संशोधित बिल के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आम आदमी पार्टी दफ्तर में दिल्ली के संयोजक और सरकार में मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि दिल्ली में एक बार फिर केंद्र सरकार षड्यंत्र करके, चुनी हुई सरकार को कमजोर करना चाहती है। पिछली सरकार में दिल्ली सरकार की सभी फाइल एलजी हाउस में स्टोर की गयीं और दिल्ली के काम को ठप्प किया गया था।.फाइल पास कराने के लिए एलजी दफ्तर में धरने प्रदर्शन पर बैठे थे। दिल्ली के लोग चिंतित हैं कि केंद्र सरकार ऐसा क्यों कर रही है। आम आदमी पार्टी 17 मार्च को 2 बजे जंतर मंत..विरोध करेगी, जिसमें पार्षद, विधायक, मंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री शामिल होंगे। गोपाल राय ने आगे कहा कोरोना काल के बाद कई योजनाओं को लागू करने का प्लान दिल्ली सरकार ने बनाया है, जिसमें देशभक्ति पाठ्यक्रम से लेकर देशभक्ति योजनाओं जिसमें देशभक्ति पाठ्यक्रम से लेकर देशभक्ति योजनाओं की मौजूदगी है।
More Stories
जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने छत काटकर उड़ाए 25 करोड़ के जेवरात
अभय चौटाला को सोपी INLD की कमान , ओपी चौटाला ने बनाया बेटे को अपना उत्तराधिकारी
पवन खेड़ा ने PM मोदी पर बोला हमला कहा -सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धियों नहीं
CM अशोक गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र यादव मुश्किल में ठिकानों पर ED की रेड
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिया बेटी को जन्म
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न