
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- घेवरा मोड़ स्थित स्वाभिमान स्थल पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के क्षेत्र में जवान जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देने वालों का भारी हुजूम उमड़ा इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद वह उनके बेटे प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि वर्मा जी ने जो सपने दिल्ली में दिल्ली देहात के ग्रामीणों के लिए देखे थे उन्हें केंद्र सरकार पूरी निष्ठा के साथ साकार करने में जुटी है। इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर सत्यपाल मलिक, पूर्व विधायक राजेश गहलोत, बांके पहलवान, संदीप शौकीन, पार्षद अंतिम गहलोत, सुमन डागर, जगबीर शौकीन दिचाऊं, सुखचैन भाजपा नेता, नरेश डागर, पालम 360 के प्रधान रणवीर सौलंकी, सतप्रकाश शौकीन, राजेश शर्मा, अनिल डागर, रणवीर शर्मा, संजय बुधवार, वेदवती यादव व मा. आजाद सिंह समेत परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब व राजस्थान से आये अनेकों लोगों ने स्वाभिमान स्थल पर अपने प्रिय नेता स्व. वर्मा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
स्वाभिमान स्थल पर सुबह से ही विभिन्न धर्मों व वर्गों के लोगों का स्व. साहिब सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ था। हालांकि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है लेकिन फिर भी लोगों ने कोरोना नियमों के तहत अपने प्रिय नेता को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत वैदिक हवन के साथ शुरू हुई जिसमें वर्मा जी के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से आये लोगों ने अपनी आहूति देकर वर्मा जी को नमन किया। हवन के पश्चात सर्वधर्म भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री वर्मा ने कोरोना महामारी पर अपनी अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना नियमों का पालन करें और दूसरों से भी इसका पालन करायें ताकि सभी सुरक्षित रह सके। उन्होने कहा कि वर्मा जी ने नजफगढ़ देहात के सभी वर्गों के उत्थान के लिए सपने संजोये थे, जिन्हे पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज भी स्व. साहिब सिंह का जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। वह सदा उनके पदचिंहों पर चलने की कोशिश करते रहेंगे है। उन्होने कहा कि वर्मा जी ने जो सपने गरीब-किसान व गांव-देहात के लिए देखे थे आज उन्हें भाजपा की केंद्र सरकार पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। आगे भी वह उनके दिखाये मार्ग पर चलते हुए सदा समाजसेवा करते रहेंगे। उन्होने विषेशरूप युवाओं को समय के साथ चलने का आहवान किया। पूर्व महापौर व वर्मा जी के भाई मास्टर आजाद सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने हत्थे चढ़ा अवैध शराब सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित