नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के चलते अनलॉक 2 में 8 जून से मॉल, धार्मिक स्थल व होटल खुलने को लेकर अनुमति दे दी गई है। हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के बीच आज चर्चा हुई जिसमें अनलाॅक-2 में काफी चीजें खोलने पर सहमति बनी लेकिन फिर भी फरीदाबाद व गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हैं डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला ने कहा कि इन क्षेत्रों में अभी शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थानों को बंद ही रखा जाएगा।
बाकि जिलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इसके लिए भी कुछ गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक होगा। धार्मिक स्थानों में भी ज्यदा भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों को घरों में भी कैद करके नही रख सकते और आर्थिक गतिविधियां भी अब ज्यादा दिन तक बंद नही रखी जा सकती। लेकिन फिर भी सरकार के लिए जनता की सुरक्षा पहले है जिसके लिए कुछ दिशा-निर्देश भी दिये गये है जिनका पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा।
More Stories
सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना: फायदे और नुकसान
लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया हमला
कुमारी शैलजा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सिरसा और फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की की मांग
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित, ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को होगा नुकसान
शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन तेज, पुलिस ने की लाठीचार्ज और इंटरनेट बंदी के आदेश
OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचीर बालाजी की संदिग्ध मौत, कंपनी पर गंभीर आरोप