
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अब भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ते हुए इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। भारत में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब हो चुकी है।
रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार के करीब नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,46,628 हो गए हैं। भारत में रविवार सुबह 8.00 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 94 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6642 हो गई है। अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब पांचवें स्थान पर आ गया है। देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6642 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 2850 मौत महाराष्ट्र में हुई है, इसके बाद गुजरात में 1200, दिल्ली में 710, मध्यप्रदेश में 385, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 306, तमिलनाडु में 232 हरियाणा में 93, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है, जम्मू कश्मीर में 36 लोगों की मौत हुई जबकि बिहार में 24 उत्तराखंड में 11 ओडिशा और झारखंड में 7 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई, मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई