नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- ट्विटर भी अब यू-ट्यब व फेसबुक व इंस्टाग्राम की राह पर चल पड़ा है। यानी अब आप ट्व्टिर अकांउट्स से भी कमाई कर सकेंगे। यदि आप भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर इस्तेमाल करते हैं और आपके पास अच्छे-खासे फॉलोअर्स से कमाई कर सकते हैं। ट्विटर ने दो नए फीचर का एलान किया है जिसमें यूजर्स को अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट दिखाने और समूह आधारित विशेष कंटेंट बनाने और समूह में शामिल करने की सुविधा मिलेगी।
ट्विटर में दिखने वाले ये दो बदलाव, उन मॉडल पर भी फिट बैठेंगे जो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे सफल और लोकप्रिय हैं। इसमें से एक होगा सुपर फॉलो पेमेंट फीचर जिसमें ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट दिखाने के लिए पैसे ले सकेंगे। इसमें बोनस ट्वीट, कम्युनिटी ग्रुप तक पहुंच, न्यूजलेटर की सदस्यता आदि शामिल हैं। ट्विटर ने कहा है कि जिन यूजर्स के पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, वे सुपर फॉलो फीचर के तहत अपने यूजर्स से स्पेशल कंटेंट के लिए हर महीने 4.99 डॉलर यानी करीब 364 रुपये ले सकते हैं। यानी आपके फॉलोअर्स को आपके स्पेशल कंटेंट देखने और न्यूजलेटर पाने के लिए हर महीने 364 रुपये का भुगतान करना होगा। नए फीचर के साथ ट्विटर यूट्यूब और इंस्टाग्राम की कैटेगरी में आ गया है। बता दें कि यूट्यूब में भी डाउनलोडिंग और स्पेशल कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन की सुविधा है।
ट्विटर के इस फीचर का फायदा कंटेंट क्रिएटर्स को काफी होगा। यूट्यूब के अलावा उन्हें कमाई का दूसरा जरिया मिल जाएगा। इस कमाई में ट्विटर भी अपनी हिस्सेदारी रखेगा, हालांकि उसने खुलासा नहीं किया है कि उसकी हिस्सेदारी कितनी होगी। कंपनी का मानना है कि सब्सक्रिप्शन फीचर से उसके राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही ट्विटर ने कम्युनिटी नाम से नए फीचर की घोषणा की है जो काफी हद तक फेसबुक ग्रुप की तरह होगा। लोग अपनी पसंद के अनुसार ग्रुप बना सकेंगे और इसमें शामिल हो सकेंगे। ट्विटर इन्हें इनकी पसंद के अनुसार इन विषयों पर और ट्वीट दिखाएगा। फेसबुक में ग्रुप बेहद सफल रहा है, हालांकि इसमें मॉडरेशन की काफी दिक्कतें भी आई हैं। ये कब तक लॉन्च हो जाएंगे अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। ट्विटर ने विश्लेषकों और निवेशकों को दिए एक प्रेजेंटेशन में इसे वाट्स नेक्स्ट के दौर पर प्रदर्शित किया है।
-यूजर्स को अपने फॉलोअर्स को अतिरिक्त कंटेंट दिखाने और समूह आधारित विशेष कंटेंट बनाने की मिलेगी सुविधा
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील