
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- NEET परीक्षा शुरूआत से ही विवादों के घेरे में घिरा हुआ है। बड़ी संख्या में टॉपर्स और ग्रेस मार्क्स के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। NTA ने 23 जून को इसका री एग्जाम करवाया था। 6 जुलाई यानी कि आज से नीट-यूजी की काउंसलिंग होनी थी। लेकिन काउंसलिंग को अब स्थगित कर दिया गया है। अब जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। अगले आदेश तक काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि NTA की तरफ से करवाए गए नीट एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार विवाद चल रहा है। 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके बाद धांधली का काला चिट्ठासामने आया था। सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को री एग्जाम करवाया था। 1563 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ने ही फिर से परीक्षा दी थी। फिलहाल जिन स्टूडेंट्स ने री-एग्जाम को पास कर लिया है, उनकी काउंसलिंग होनी बाकी है। लेकिन आज होने वाली काउंसलिंसग स्थगित कर दी गई है।
67 उम्मीदवारों ने किया था टॉप
गौरतलब है कि इस साल नीट एग्जाम में 67 उम्मीदवारों ने टॉप किया था। जबकि पिछले साल के आंकड़ों को देख तो उस साल केवल 2 टॉपर्स रहे थे। साथ ही NTA ने समय की बर्बादी की बात कहते हुए 1500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क्स भी दिए थे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को दोबारा परीक्षा करवाए जाने का विकल्प दिया था।
जयराम रमेश ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूरा NEET-UG मामला दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। गैर-जैविक प्रधानमंत्री और उनके जैविक शिक्षा मंत्री अपनी प्रदर्शित अक्षमता और असंवेदनशीलता में और सबूत जोड़ रहे हैं। हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल असुरक्षित है।
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर व बीएसएफ जवान की सुरिक्षत वापसी के लिए रक्षा राज्यमंत्री से मुलाक़ात कर दिया धन्यवाद
पाकिस्तान का दावा हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं
ट्रंप ने कुक को भारत में आई फोन बनाने से किया मना
चलती बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
नेशनल गेम्स विजेताओं को समय पर मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन राशि : अनिल खत्री
पीजीएसडी स्कूल के बच्चे शिक्षा और खेलकूद में रहते हैं अव्वल : बजरंग गर्ग