
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला के कोतवाली थाना पुलिस ने तीन लूटमारों को पकड़ा है जो दिन में काम करते थे और रात को लोगों से लूटमार करते थे। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ मोबाईल व लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का भी खुलासा हो सके।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि जिले की पुलिस लाॅक डाउन काल में अपराधियों व जिले की बीसी तथा जेल छुटे अपराधियों पर नजर रख रही है। पुलिस बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को पकड़ा है जो दिन में इज्जत का काम करते थे लेकिन रात को वहीं युवक अपराधी बन जाते थे और क्षेत्र में लूटपाट करते है। 3 और 4 अक्तुबर की रात को प्रदीप निवासी विश्वास गार्डन ने अपना मोबाईल फोन छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह किसी काम से होशियारपुर पंजाब जाने के लिए लालकिला मैट्रोस्टेशन नंबर तीन की सर्विस लाईन में बस का इंतजार कर रहा था लेकिन अचानक पता चला की बस कैंसिल हो गई है तब वह वापिस जाने लगा तो अपने एक साथी से फोन पर बात कर रहा था लेकिन तभी एक स्कूटी पर तीन लोग आये। पहले उन्होने उसे थप्पड़ मार और फिर उसका फोन जबरअस्ती छीन कर भागने लगे। लेकिन उसने उन्हे धक्का मारा जिससे स्कूटी गिर गई लेकिन फिर एक शख्स स्कूटी उठाकर भाग गया और दो आरोपी दूसरी दिशा में भागने लगे। इसपर उसने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया। जिसे सुनकर वहां डूयटी पर तैनात एएसआई गुरासी लाल, होमगार्ड सिपाही प्रताप और श्याम किशोर वहां आ गये और उन्होने दोनो आरोपियों का पीछा कर छाता रेल पिकेट से उन्हे पकड़ लिया। बाद में कोतवाली एसएचओ रितुरानी व एसीपी उमाशंकर ने एसआई राजपाल, एसआई दयानन्द, हवलदार मुकेश व सिपाही राकेश की टीम बनाकर तीसरे आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने दोनो आरोपियों से मिली जानकारी के तहत आरोपी के ठीकानों पर छापामारी की और उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान मोहसीन पुत्र नसीम निवासी चांदनी महल दिल्ली, मोहम्मद फैज निवासी असलम निवासी चितलीकाबर, चांदनी महल दिल्ली व मोहम्मद तैफ पुत्र मोहम्मद जहांगीर निवासी चितलीकाबर, चांदनी महल दिल्ली के रूप में की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और