
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला पुलिस के अन्तर्गत थाना कोतवाली पुलिस की रेड फोर्ट पिकेट टीम ने ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेरठ का रहने वाला है और दिल्ली में कश्मीरी गेट, लाहौरी गेट और दरियागंज में वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि रेड फोर्ट पुलिस पिकेट की टीम एसआई राजपाल, एएसआई सुरेश, सिपाही थान सिंह व अमित गीता कालोनी फलाईओवर आईटीओ के पास जब वाहनों की जांच कर रहे थे तो उन्हे अपाचे मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिये। टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया लेकिन वो भागने लगे तो पुलिस ने पिछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा बचकर निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस ने जांच में पाया कि उक्त बाईक रोहिणी ईलाके से चुराई गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। जिसपर एसएचओ रितुराज व एसीपी कोतवाली ने इस मामले में टीम का मार्ग निर्देशन किया। टीम ने आरोपी से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ठक-ठक गैंग से जुड़ा है और लूटपाट, चोरी व अवैध हथियार के करीब 9 आपराधिक मामलों में शामिल है। पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ उर्फ आसिफ उर्फ बंदा पुत्र फतेह मोहम्मद कुरैशी निवासी गली कुरैशियान, जाली कोठी, मेरठ, यूपी के रूप में की है। आरोपी मेरठ से आकर दिल्ली में वारदातों को अंजाम देकर वापिस भाग जाता था। पुलिस आरोपी से दूसरे बदमाश के बारें में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपी व ठक-ठक गैंग के दूसरे सदस्य जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख