
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना लागू करने हेतू संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य आनंद प्रकाश राणा ने गत 1 सितंबर को श्री रावत को पत्र लिखकर उत्तराखंड में पत्रकारों हेतू सामूहिक बीमा कवर योजना लागू करने का आग्रह किया था। श्री राणा ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक निर्देश का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार से गिरता से योजना लागू करेगी।
एनयूजे इंडिया के अध्यक्ष रासबिहारी ने पीसीआई सदस्य आनंद राणा द्वारा की गई पहल को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय संगठन सचिव आनंद राणा, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के तौर पर लगातार पत्रकारों की समस्याओं और मांगों का पर आवाज बुलंद कर रहे हैं। उत्तराखंड एनयूजे के मुख्य संरक्षक ब्रह्मदत्त शमार्, एनयूजे के उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, उत्तराखंड एनयूजे के अध्यक्ष कैलाश जोशी, उपाध्यक्ष संजय तलवार, महामंत्री सुशील त्यागी, कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी एवं गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह ने पीसीआई सदस्य आनंद राणा का धन्यवाद करते हुए कहा है कि राज्य के पत्रकारों हेतू सामूहिक बीमा कवर की अत्यंत आवश्यकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सकारात्मक कदम की प्रशंसा करते हुए एनयूजे उत्तराखंड इकाई ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया है।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और