नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/तमिलनाडु/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आयकर विभाग को तमिलनाडु के ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के ठिकानों से 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिनाकरन की संस्थाओं पर कर चोरी का आरोप है। इसी सिलसिले में विभाग ने उनके 25 ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। चेन्नई और कोयंबटूर में दिनाकरन की संस्था श्रमेने ब्ंससे डपदपेजतपमे से जुड़े 25 ठिकानों पर 20 जनवरी को छापा मारा गया था।
दिनाकरन इस क्रिश्चियन मिशनरी के प्रमुख है। इसका कामकाज कई दूसरे देशों में भी फैला है। दिनाकरन करूणया यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि दिनाकरन के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शनिवार को खत्म हो गई। डिपार्टमेंट को कोयंबटूर में दिनाकरन के आवास से 4.7 किलो सोना भी मिला है जिसे जब्त कर लिया गया है। साथ ही 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का भी पता चला है। छापे के दौरान मिले दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है।
तमिलनाडु में खासा प्रभाव
दिनाकरन के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई 20 जनवरी को सुबह 6 बजे शुरू हुई थी। इसमें इनकम टैक्स विभाग के 200 से अधिक अधिकारी शामिल थे। अडयार में दिनाकरन के मेन ऑफिस से लेकर कोयंबटूर में उनके एजुकेशनल इंस्टीट्यूट तक छापा मारा गया था। माना जा रहा है कि विभाग के अधिकारी उनसे संगठन को मिले एफडीआई की भी जांच कर रहे हैं।
जिसस काल्स माइनोरिटीज व करूणया यूनिवर्सिटी की स्थापना पॉल दिनाकरन के पिता डीजीएस दिनाकरण ने की थी। उनका 2008 में निधन हो गया था जिसके बाद दोनों संस्थानों की कमान पॉल दिनाकरन के हाथ में आ गई थी। उनके परिवार का तमिलनाडुमें खासा प्रभाव है और सभी सत्तारूढ़ दलों के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं। जब डीजीएस दिनाकरण का निधन हुआ था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और नेता प्रतिपक्ष जे जयललिता दोनों में शोक संवेदना व्यक्त की थी।
More Stories
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल का तांडव, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
स्वच्छता की अनदेखी: खुले में पेशाब करना समाज की नैतिकता पर गहरा धक्का
अचानक से बिगड़ी तबीयत, विनेश फोगाट को किया डिसक्वालीफाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन कड़ा विरोध दर्ज करें
ई-रिक्शा महिला चालकों को शोषण से बचाएं: गीता सोनी
अमित शाह का हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज: बोले- मैं बनिया का बेटा, पाई-पाई का हिसाब लाया हूं, आंकड़ों के साथ मैदान में आओ