
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एक राष्ट्रवादी विचारधारा का शिक्षक संगठन होने के नाते दिल्ली अध्यापक परिषद ने सभी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल हस्ताक्षर अभियान स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश ने कहा है कि वर्तमान समय भारत के लिए चुनौतियों से भरा है। एक तरफ कोरोना महामारी ने देश में भय का माहौल बना रखा है वहीं दूसरी ओर चीन सीमा की वर्तमान स्थिति को बदलने का दुस्साहस कर रहा है। ऐसे में हमें अपनी संप्रभुता की रक्षा हेतु स्वावलंबी बनना चाहिए जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र बन सके।
परिषद के महामंत्री श्री राजेन्द्र गोयल ने पत्र जारी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से इस डिजिटल अभियान से जुड़कर एक संकल्प लेने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से भारतीए अर्थव्यवस्था व रोजगार की स्थिति निम्नतम बिन्दु पर है।दूसरी ओर चीन सीमा पर20भारतीए सैनिक शहीद हो गए जिससे देश में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में भारत के विकास का एक स्वदेशी मॉडल ही हमें समस्याओं से निजात दिला सकता है।उन्होंने सभी से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ष् स्वदेशी स्वावलंबन अभियानष् हेतु जारी किए गए लिंक पर जाकर हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।
More Stories
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख
एजीएस अपराध शाखा ने पकड़ा एक अंतर राज्यीय कुख्यात चोर