
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एक राष्ट्रवादी विचारधारा का शिक्षक संगठन होने के नाते दिल्ली अध्यापक परिषद ने सभी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल हस्ताक्षर अभियान स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश ने कहा है कि वर्तमान समय भारत के लिए चुनौतियों से भरा है। एक तरफ कोरोना महामारी ने देश में भय का माहौल बना रखा है वहीं दूसरी ओर चीन सीमा की वर्तमान स्थिति को बदलने का दुस्साहस कर रहा है। ऐसे में हमें अपनी संप्रभुता की रक्षा हेतु स्वावलंबी बनना चाहिए जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र बन सके।
परिषद के महामंत्री श्री राजेन्द्र गोयल ने पत्र जारी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से इस डिजिटल अभियान से जुड़कर एक संकल्प लेने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से भारतीए अर्थव्यवस्था व रोजगार की स्थिति निम्नतम बिन्दु पर है।दूसरी ओर चीन सीमा पर20भारतीए सैनिक शहीद हो गए जिससे देश में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में भारत के विकास का एक स्वदेशी मॉडल ही हमें समस्याओं से निजात दिला सकता है।उन्होंने सभी से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा ष् स्वदेशी स्वावलंबन अभियानष् हेतु जारी किए गए लिंक पर जाकर हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।
More Stories
युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाएं – संध्या चंद्रसेन
महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को आरजेएस फैमिली ने किया नमन्
जमीन अधिग्रहण के 40 साल बाद भी द्वारका में अल्टरनेटिव प्लॉट न मिलने से किसानों में रोष
देहरादून के ब्राइट एंजल स्कूल में निरिक्षण के लिए पंहुची बाल आयोग की टीम, मिली अनिमित्ताएं
डेमो ट्रेडिंग वर्ल्डकप प्रतियोगिताः 2023 का हिस्सा बनें और जीतें 100,000 का इनाम
नरम और गर्म दोनों विचारधाराओं के मूल थे महर्षि दयानंद :- स्वामी सच्चिदानंद