
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में अब अर्धसैनिक बल यानी सीआरपीएफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। सीआरपीएफ के 144 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से ज्यादातर दिल्ली और आसपास के हैं। बल ने अपना मुख्यालय बंद कर दिया है और उसको सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
सीआरपीएफ मुख्यालय तक संक्रमण की घुसपैठ हो चुकी है. जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है। दिल्ली में मरकज की जांच करने वाले पुलिस वालों तक भी संक्रमण पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 64 की मौत हो चुकी है। दिल्ली कई हिस्सों में कोरोना रोजाना तेजी से फैल रहा है। सुरक्षा बलों में कोरोना की घुसपैठ से केंद्र सरकार भी सकते में आ गई है। जिसे देखते हुए अर्ध सैनिक बलों के जवानों की सुरक्षा के लिए विचार किया जा रहा है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प