
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में अब अर्धसैनिक बल यानी सीआरपीएफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। सीआरपीएफ के 144 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से ज्यादातर दिल्ली और आसपास के हैं। बल ने अपना मुख्यालय बंद कर दिया है और उसको सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
सीआरपीएफ मुख्यालय तक संक्रमण की घुसपैठ हो चुकी है. जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है। दिल्ली में मरकज की जांच करने वाले पुलिस वालों तक भी संक्रमण पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 64 की मौत हो चुकी है। दिल्ली कई हिस्सों में कोरोना रोजाना तेजी से फैल रहा है। सुरक्षा बलों में कोरोना की घुसपैठ से केंद्र सरकार भी सकते में आ गई है। जिसे देखते हुए अर्ध सैनिक बलों के जवानों की सुरक्षा के लिए विचार किया जा रहा है।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा