नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में अब अर्धसैनिक बल यानी सीआरपीएफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। सीआरपीएफ के 144 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से ज्यादातर दिल्ली और आसपास के हैं। बल ने अपना मुख्यालय बंद कर दिया है और उसको सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
सीआरपीएफ मुख्यालय तक संक्रमण की घुसपैठ हो चुकी है. जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है। दिल्ली में मरकज की जांच करने वाले पुलिस वालों तक भी संक्रमण पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 64 की मौत हो चुकी है। दिल्ली कई हिस्सों में कोरोना रोजाना तेजी से फैल रहा है। सुरक्षा बलों में कोरोना की घुसपैठ से केंद्र सरकार भी सकते में आ गई है। जिसे देखते हुए अर्ध सैनिक बलों के जवानों की सुरक्षा के लिए विचार किया जा रहा है।


More Stories
द्वारका में ऑटो-लिफ्टर्स गिरफ्तार, 2 चोरी की वाहन बरामद
बॉक्स ऑफिस अपडेट: यामी गौतम, रश्मिका मंदाना और अन्य फिल्मों का हाल
बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा का सातवाँ दिन: आस्था और एकता का अद्भुत संगम
“सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ”
“आतंकी कनेक्शन मामले में डॉ. शाहीन की लखनऊ शिक्षा पर उठे सवाल
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, बोले -“ज्यादा एक्सरसाइज से हो गया था थकान का अटैक”