नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में अब अर्धसैनिक बल यानी सीआरपीएफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। सीआरपीएफ के 144 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से ज्यादातर दिल्ली और आसपास के हैं। बल ने अपना मुख्यालय बंद कर दिया है और उसको सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
सीआरपीएफ मुख्यालय तक संक्रमण की घुसपैठ हो चुकी है. जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है। दिल्ली में मरकज की जांच करने वाले पुलिस वालों तक भी संक्रमण पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 64 की मौत हो चुकी है। दिल्ली कई हिस्सों में कोरोना रोजाना तेजी से फैल रहा है। सुरक्षा बलों में कोरोना की घुसपैठ से केंद्र सरकार भी सकते में आ गई है। जिसे देखते हुए अर्ध सैनिक बलों के जवानों की सुरक्षा के लिए विचार किया जा रहा है।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप