
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिले के तहत छावला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से एक इलेक्ट्रिक मोटर और बिल्डिंग से चुराए गए हार्डवेयर का सामान जप्त किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सिपाही प्रवीण 19 जनवरी को जब शुभम वाटिका रोड के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि एक आदमी बिल्डिंग से कूद कर भाग रहा है और उसके हाथ में एक सफेद बैग है। सिपाही ने आरोपी का पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया और थाने में फोन कर दिया जिसके बाद एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा ने हवलदार प्रवीण को मामले की जांच के लिए भेजा। हवलदार प्रवीण ने मामले की जांच में पाया कि उसका एक साथी और भी है जो उसके साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देता है उसी के यहां उक्त आरोपी चुराया का सामान रखता है। दूसरे आरोपी को भी नजफगढ़ के छावला स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनीष और काले पुत्र जिले सिंह निवासी दीनपुर एक्सटेंशन दीनपुर नई दिल्ली और धर्मेंद्र उर्फ आला पुत्र ढाल सिंह निवासी वागबोंड के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों से एक इलेक्ट्रिक मोटर और बिल्डिंग से चुराया गया हार्डवेयर का सामान काफी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में छावला थाने के ही दो चोरी के मामले हल हुए हैं।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट