नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिले के तहत छावला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से एक इलेक्ट्रिक मोटर और बिल्डिंग से चुराए गए हार्डवेयर का सामान जप्त किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सिपाही प्रवीण 19 जनवरी को जब शुभम वाटिका रोड के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि एक आदमी बिल्डिंग से कूद कर भाग रहा है और उसके हाथ में एक सफेद बैग है। सिपाही ने आरोपी का पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया और थाने में फोन कर दिया जिसके बाद एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा ने हवलदार प्रवीण को मामले की जांच के लिए भेजा। हवलदार प्रवीण ने मामले की जांच में पाया कि उसका एक साथी और भी है जो उसके साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देता है उसी के यहां उक्त आरोपी चुराया का सामान रखता है। दूसरे आरोपी को भी नजफगढ़ के छावला स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनीष और काले पुत्र जिले सिंह निवासी दीनपुर एक्सटेंशन दीनपुर नई दिल्ली और धर्मेंद्र उर्फ आला पुत्र ढाल सिंह निवासी वागबोंड के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों से एक इलेक्ट्रिक मोटर और बिल्डिंग से चुराया गया हार्डवेयर का सामान काफी मात्रा में बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में छावला थाने के ही दो चोरी के मामले हल हुए हैं।
-पुलिस ने आरोपियों से बिल्डिंग से चुराई गई मोटर और हार्डवेयर का सामान किया जप्त
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने दिया नीलम कृष्ण पहलवान को अपना समर्थन
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य