मानसी शर्मा /- आखिरकार तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों के सीएम फेस पर जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए आज पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान कर दिया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के यचन के लिए पार्टी ने 3-3 पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को उनका सहायक सर्वेक्षक बना कर भेजा है।
बीजेपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को फाइनल करने के लिए पार्टी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम फेस को चुनने की जिम्मेदारी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल को सौंपी है. वहीं उनकी सहायता के लिए केंद्रीय जनजातिय मंत्री अर्जुन मुंडा और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को उनके साथ भेजा गया है। तीनों राज्यों में सीएम फेस को फाइनल करने को लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि, ‘तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों के लिए संबंधित राज्यों की यात्रा करेंगे, जहां भविष्य के मुख्यमंत्रियों के नाम घोषित किए जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पसंद पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और पार्टी सामाजिक, क्षेत्रीय, शासन और संगठनात्मक हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों को चुनाव करेंगी।
More Stories
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया