नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश के मिसाइल जखीरे में एक और इजाफा हो गया है। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सफल परीक्षण किया है। मिसाइल रुद्रम का परीक्षण सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट की मदद से किया गया है। ये स्वदेशी मिसाइल किसी भी तरह के सिग्नल या रेडिएशन को पकड़ सकती है और अपनी रडार पर लाकर उसे नष्ट कर सकती है।
बता दें कि चार दिन पहले डीआरडीओ ने एक एंटी-सबमरीन शस्त्र प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। टारपीडो (एसएमएआरटी) की सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज को ओडिशा के तट से 5 अक्टूबर को 11.45 बजे सफलतापूर्वक फ्लाइट परीक्षण किया गया था। मिसाइल के रेंज और ऊंचाई तक उड़ान सहित सभी मिशन उद्देश्य, टॉरपीडो की रिलीज और वेलोसिटी रिडक्शन मैकेनिज्म (वीआरएम) पूरी तरह से परफेक्ट थे।
इससे पहले एक अक्टूबर को डीआरडीओ ने भारत में बनी लेजर चालित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का एक बार फिर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। यह लंबी दूरी तक निशाना साधने में सक्षम है। इसकी टेस्टिंग महाराष्ट्र के अहमदनगर में एमबीटी टैंक अर्जुन के जरिए के के रेंज में की गई। इससे पहले इसका ट्रायल ड्रोन का टेस्ट 22 सितंबर को किया गया था। इस मिसाइल को डीआरडीओ के आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) पुणे, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) पुणे और इंस्ट्रमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आईआरडीई) देहरादून के सहयोग से विकसित किया गया है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल