
Illustration: Ratna Sagar Shrestha
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ अहम निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार अब दिल्ली में अगर को भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता या पेशाब करता नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उस पर एक हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा। निगम ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है।
दिल्ली के तीनो निगमों व नई दिल्ली नगरपालिका के अधिकारियों ने गृहमंत्रालय के आदेश पर दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिये है। जिसमें दिल्ली में लाॅक डाउन के दौरान गुटखा, पान, तंबाकू व शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। आदेश के तहत निगम स्वास्थ्य, सफाई व लाईसेंस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी क्षेत्रों का दौरा कर यह सुनिश्चित करेगे की कही इस तरह की घटनायें तो नही हो रही है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी इन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही करेगा। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जायेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही व जुर्माना लगाया जायेगा। सभी क्षेत्रों में जुर्माना वसूलने की पावर आयुक्त को दी गई है। साथ निगम प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी के पास जुर्माना भरने के पैसे नही है तो उसका सही पता लेकर चालान भेजा जायेगा और उसकी फोटो ली जायेगी ताकि उससे जुर्माना वसूल किया जा सके।
More Stories
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन