
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव लडने का फैसला किया है। उन्होंने कहा हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लडना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी।
उन्होने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं और हमने इन मुद्दों पर काफी अच्छा काम किया है। दिल्ली में आज शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का स्वरूप बदला है। दूनिया के काफी देश हमारी कोशिशों व योजनाओं से प्रभावित हुए है और इन्ही मुद्दों को लेकर हम उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी है। लोगों को आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीद है और चुनाव उम्मीद पर ही लड़ा जाता है। उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा