नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने छावला थाने के बीसी व संदिग्ध अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर विभिन्न आपराधिक मामलों के 24 केस पहले से ही दर्ज बताये जा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिला पुलिस प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बताया कि नजफगढ़ एंटी स्नेचिंग दस्ते ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध अपराधी को पकड़ा है। पुलिस गश्ती टीम के एसआई रविन्द्र व हवलदार मनोज को गश्त के दौरान एक सूचना मिली थी कि नजफगढ़-उत्तमनगर मार्ग पर एक शख्स हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर साई बाबा मंदिर के पास जाकर खोजबीन आरंभ की और एक शख्स को उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देसी पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद हुए। टीम ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ आरंभ की। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश उर्फ लीला पुत्र कृपा राम निवासी न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ का रहने वाला है। आरोपी छावला थाने का बीसी है और उसपर विभिन्न मामलों के 24 केस पहले से ही विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी