नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली में 2026-27 के शैक्षणिक सत्र के लिए निजी स्कूलों में नर्सरी और केजी में दाखिले की प्रक्रिया आज (4 दिसंबर) से शुरू हो रही है। राजधानी के लगभग 1753 निजी स्कूलों में अभिभावक अब आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर तय की गई है।
इस वर्ष अधिकांश स्कूलों ने आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और क्यूआर कोड के माध्यम से फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराई है। दाखिले की सामान्य श्रेणी की 75 फीसदी सीटें 100 अंक के फॉर्मूले से भरी जाएंगी, जबकि शेष 25 फीसदी सीटें आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चों के लिए अलग से आरक्षित होंगी।
अभिभावक आवेदन करने के बाद 9 जनवरी को आवेदनकर्ताओं की सूची, 16 जनवरी को बच्चों के अंकों के साथ सूची और 23 जनवरी को पहली चयन सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ) जारी होगी। यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसे 24 जनवरी से 3 फरवरी के बीच हल किया जाएगा।
दूसरी सूची 9 फरवरी को और अंतिम सूची 5 मार्च को जारी की जा सकती है। दाखिले की प्रक्रिया 19 मार्च तक पूरी हो जाएगी।
स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत स्कूल केवल 25 रुपये में फॉर्म उपलब्ध कराएंगे और अभिभावकों से प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं होगा।
स्कूल किसी भी प्रकार की कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते। नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु तीन साल और अधिकतम चार वर्ष, केजी में चार से पांच वर्ष और पहली कक्षा में पांच से छः वर्ष निर्धारित की गई है।
अभिभावक अपने आवास पते के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड, डोमिसाइल प्रमाणपत्र, वोटर आई-कार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन बिल या बच्चे के नाम का पासपोर्ट तथा माता-पिता का आधार कार्ड प्रस्तुत कर सकते हैं। स्कूलों में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी तैयार किए गए हैं और कुछ स्कूलों ने QR कोड के माध्यम से फॉर्म भरने का विकल्प भी दिया है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश