मानसी शर्मा/- त्योहारों का सीजन आते ही हवाई यात्रा की मांग बढ़ जाती है और इस दिवाली पर स्पाइसजेट ने भक्तों व पर्यटकों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। एयरलाइन ने अयोध्या को चार बड़े शहरों – दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद – से जोड़ने वाली स्पेशल डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स की घोषणा की है। ये फ्लाइट्स 08 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही हैं, जो राम जन्मभूमि के प्राचीन शहर में दिवाली मनाने वालों के लिए यात्रा को सुगम और किफायती बनाएंगी।
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर डेबोजो महर्षि ने कहा ‘दिवाली पर अयोध्या जाना भगवान राम के जन्मस्थान पर उत्सव मनाने का सबसे पवित्र अवसर है। हम इन नई फ्लाइट्स के जरिए भक्तों और पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बना रहे हैं। प्रमुख महानगरों से डेली फ्लाइट्स के माध्यम से दिवाली के दौरान अयोध्या पहुंचना अब पहले से कहीं ज्यादा सरल होगा, ताकि यात्री इस दिव्य माहौल में त्योहार का आनंद ले सकें।’
फ्लाइट्स का शेड्यूल और कनेक्टिविटी
बता दें, ये नई सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी, जिससे श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को बिना किसी परेशानी के पहुंचने में मदद मिलेगी। स्पाइसजेट ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया कि फ्लाइट्स दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से रोजाना संचालित होंगी। यह कदम अयोध्या के महाकुंभ एयरपोर्ट को और मजबूत करेगा। दिवाली के लिए अयोध्या को चार बड़े शहरों – दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद – से जोड़ा जाएगा। जो यात्रियों के लिए सबसे सुविधाजनक साबित होगी और लंबी दूरी की यात्रा को छोटा करेगी।
जानकारी के अनुसार, ये फ्लाइट्स स्पाइसजेट के बोइंग 737 और Q-400 फ्लीट पर संचालित होंगी, जिसमें स्पाइसमैक्स – भारत की सबसे ज्यादा स्पेस वाली इकोनॉमी सीटिंग – उपलब्ध होगी। तो वहीं. बुकिंग spicejet.com या ऐप के जरिए की जा सकती है, जहां कम कीमतों पर टिकट्स उपलब्ध हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश