मानसी शर्मा/- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गायक जुबीन गर्ग की अचानक मौत के मामले में बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि नॉर्थईस्ट फेस्ट के आयोजक और जुबीन के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुबीन गर्ग की मौत से पूरे असम और पूर्वोत्तर में मातम का माहौल है।
मैनेजर के घर की तलाशी
गुवाहाटी में सिद्धार्थ शर्मा (जुबीन गर्ग के मैनेजर) के घर SIT ने तलाशी ली। CID की टीम परिसर में करीब दो घंटे तक तैनात रही और उसके बाद फ्लैट नंबर 3A में प्रवेश किया। यह 3BHK फ्लैट सिद्धार्थ शर्मा अपने परिवार के साथ 2019 से रह रहे हैं। तलाशी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई और लगभग एक घंटे तक चली।
फैंस में नाराजगी और सुरक्षा उपाय
इस छापेमारी की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में जुबीन गर्ग के फैंस मौके पर इकट्ठा हो गए और SIT की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। हालात बिगड़ने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। भीड़ के कारण इलाके में ट्रैफिक जाम भी हुआ, जिसे संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई। फिलहाल SIT ने इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना