क्रिकेट/अनीशा चौहान/- एशिया कप 2025के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एक बार फिर से अपनी वर्चस्व की मिसाल कायम की। लेकिन यह जीत सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि दिलों को छूने वाली भावना की भी थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपनी भावुक प्रतिक्रिया में इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित कर दिया। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि कुछ हालात स्पोर्ट्समैनशिप से भी ऊपर होते हैं, इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ न मिलाना टीम का फैसला था।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सिर्फ 127रन ही बना सका। वहीं, भारतीय स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव (3/18), अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल चटा दी। शाहीन अफरीदी की देर से आई फॉर्म ने ही पाकिस्तान का स्कोर संभाला, वरना यह और भी कम होता।
दूसरी तरफ, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 31रन बनाए। तो वहीं, तिलक वर्मा ने भी 31रनों का योगदान दिया। लेकिन असली हीरो थे कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने जन्मदिन के मौके पर नाबाद 47रनों (37गेंदों पर) की शानदार पारी खेली। शिवम दुबे के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को 15.5ओवर में ही 131/3पर जीत दिलाई। दो मैचों में दो जीत के साथ भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच चुका है।
पहलगाम का दर्द, सेना का सम्मान – सूर्या
इस मैजच का सबसे दिलचस्प पार्ट यह रहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ पारंपरिक हैंडशेक से इनकार कर दिया। टॉस के दौरान भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तानी कोच माइक हेसन इससे नाराज नजर आए, लेकिन टीम इंडिया का स्टैंड साफ था।
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्या ने कहा ‘यह एकदम सही मौका है। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण, आज की यह जीत हम अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने अपार वीरता दिखाई। वे हमें प्रेरित करते रहें और हम मैदान पर उन्हें गर्व करने का मौका देते रहेंगे।’ सूर्या ने आगे कहा ‘स्पोर्ट्समैनशिप से ऊपर कुछ चीजें होती हैं।’ यह फैसला BCCI और सरकार के साथ तालमेल में लिया गया था।
वहीं, टीम के अन्य सदस्यों ने भी इस भावना को अपनाया। शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘यह जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है। जय हिंद!’ गौतम गंभीर ने भी कहा ‘हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। सेना को धन्यवाद।’ इसके अलावा BCCI ने भी ट्वीट किया ‘हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।’ सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस तरह से कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने सूर्या की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा ‘भारतीय टीम ने जो किया, वही सही था—पाकिस्तानी टीम को हराकर सेना को सलाम।’


More Stories
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने देश के सबसे ज्यादा खोजे गए क्रिकेटर
सर्दियों में बढ़ता फ्रोज़न शोल्डर: योग से दर्द और अकड़न में राहत
डॉ. घनश्याम सिंह कॉलेज ने जीता शतरंज प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान
दिल्ली में संपन्न हुई भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम की चयन प्रतियोगिता
जीत के बाद दिल्ली में चैंपियन टीम का भव्य स्वागत, PM Modi के साथ डिनर