नई दिल्ली/- दिल्ली पंचायत संघ ने शहरी विस्तार मार्ग-2 (UER-2) मुंडका–बक्करवाला टोल टैक्स को तुरंत समाप्त करने की मांग उठाई है। इस संबंध में रविवार को पूर्व परिवहन एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह शौकीन के निवास पर पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव की पहल पर पंचायत प्रमुखों की पंचायत हुई। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री दिल्ली रेखा गुप्ता व उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद योगेंद्र चांदोलिया और पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत को ज्ञापन भेजा जाए इसी दौरान उनको ज्ञापन भेजा गया और क्षेत्र के सभी विधायकों को ज्ञापन देकर इस टोल टैक्स को खत्म करने का आग्रह किया जाएगा।
ज्ञापन दिल्ली सरकार के मंत्री रविंदर इंद्रराज विधायक बवाना, मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह विधायक विकासपुरी, राजकरण खत्री विधायक नरेला, मनोज शौकीन विधायक नांगलोई, गजेंद्र दलाल विधायक मुंडका, नीलम पहलवान विधायक नजफगढ़, कुलदीप सोलंकी विधायक पालम, कैलाश गहलोत विधायक बिजवासन और संदीप सहरावत विधायक मटियाला को भी दिया जाएगा। पंचायत संघ ने कहा कि यह टोल दिल्ली देहात,गांव ग्रामीण इलाकों के विकास को बाधित करेगा, इसलिए इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह शौकीन ने कहा कि दिल्ली के अंदरूनी क्षेत्रों में टोल नाके थोपना अनुचित है। उन्होंने कहा कि “ऐसे टोल नाके ग्रामीणों की सुविधा और विकास कार्यों में रोड़ा अटकाते हैं। सभी सांसद, विधायक और पंचायतें मिलकर इसको खत्म कराने के लिए आगे आएं।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि दिल्लीवासी पहले ही दिल्ली से बाहर जाते समय चारों दिशाओं में टोल टैक्स अदा करते हैं। अब यदि दिल्ली के भीतर ही गांव से गांव या इलाके से इलाके में जाने पर टोल देना पड़ेगा, तो यह अन्यायपूर्ण और ग्रामीण विकास में बाधक होगा।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा की पंजाबी बाग से बहादुरगढ़ व अन्य मार्ग जो NHAI के अधीन हैं, क्या उन पर भी टोल टैक्स लगाया जाएगा को लेकर आशंका है, जिससे ग्रामीणों में गहरी चिंता है।
पंचायत पंच प्रमुख अधिवक्ता यमन यादव ने कहा कि हरियाणा बॉर्डर (कापासेड़ा) से लेकर सिंघू बॉर्डर और यमुना नदी तक का इलाका दिल्ली देहात का भविष्य है। इस पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा बनने जा रहे UER-2 पर टोल टैक्स लगाना ग्रामीणों के लिए किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।
पंचायत संघ ने मुख्यमंत्री, सांसदों व सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही दिल्ली पंचायत संघ व ग्रामीणों के साथ UER-2 का दौरा करें, ग्रामीणों की समस्याओं को समझें और NHAI व संबंधित मंत्रालय से समन्वय करके दिल्ली देहात को टोल टैक्स से राहत दिलवाएं।
अंत में, पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने घोषणा की कि जल्द ही दिल्ली देहात और गांवों की 18 सूत्री मांगों को लेकर एक महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं व उनके समाधान व निवारण पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
पंचायत में पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव,सह प्रमुख सुनील शर्मा, पंच प्रमुख अधिवक्ता यमन यादव, रमेश यादव (प्रमुख, मादीपुरगांव पंचायत), सुधीर शर्मा, अनिल कौशिक, हरी प्रकाश सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश