
नंदानगर/अनीशा चौहान/- नंदप्रयाग के थिरपाक गांव में कल रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। गांव के समीप बहने वाले बरसाती नाले ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गांव में घुसकर कई घरों को क्षति पहुंचाई। नाले का पानी और मलबा घरों के अंदर तक घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


गांव के पास बनी सुरक्षा दीवारें ध्वस्त हो गईं और कई शौचालय भी बह गए। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के दौरान दो गोशालाएं मलबे की चपेट में आ गईं, जिनमें एक बैल और दो बकरियों की मौत हो गई। मृत मवेशी ग्रामवासी गरीब लाल के थे। इसके साथ ही खेतों में मलबा भर जाने से फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

इन परिवारों को खतरा
ग्राम थिरपाक के देवाशीष कुमार, सज्जन लाल, मनोहर लाल, रोशन कुमार, रघुलाल और गरीब लाल के मकान अब भी खतरे की जद में हैं। प्रशासन की ओर से स्थिति का जायजा लिया जा रहा है, हालांकि अब तक कोई आधिकारिक सहायता नहीं पहुंच पाई है।

नदियों में उफान
उधर, नंदानगर की चुफलागाड़ और नंदाकिनी नदी भी कल रात उफान पर रहीं। लगातार हो रही बारिश ने नदियों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया। फिलहाल अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और सुरक्षा उपायों की मांग की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
More Stories
लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक: मॉक ड्रिल में नकली बम नहीं ढूंढ पाई पुलिस, 7 जवान निलंबित
धराली गांव की खीरगंगा में बादल फटने से तबाही, कई होटल व दुकानें ध्वस्त, अबतक 4 की मौत
पंजाब के तीन जिलों में लव मैरिज पर रोक, पंचायतों ने जारी किया फरमान
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार
राजनीति थीम पर होगा ‘बिग बॉस 19’, दो ग्रुपों में बंटेंगे कंटेस्टेंट्स, 24 अगस्त से होगा धमाकेदार आगाज़
9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पर्व का महत्व