
रामनगर/नैनीताल/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल रामनगर में महाराष्ट्र से आए पर्यटकों पर हुए हमले ने स्थानीय प्रशासन और पर्यटन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना उस वक्त घटी जब पर्यटक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जंगल सफारी से लौटकर अपनी बस में सवार हो रहे थे। कुछ अज्ञात युवकों ने बस के सामने स्कूटी लगाकर न केवल रास्ता रोका, बल्कि क्रिकेट बैट से हमला कर टेंपो ट्रैवलर के कई शीशे तोड़ दिए।
घटना रामनगर डिग्री कॉलेज के पास शाम लगभग 7:04 बजे हुई। पर्यटकों की महाराष्ट्र नंबर की बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक कुछ स्थानीय युवक वहां पहुंचे और आपसी बहस के दौरान उग्र हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन युवकों ने पहले स्कूटी को बस के सामने अड़ाकर रोका और फिर अचानक ही क्रिकेट बैट से बस पर हमला कर दिया। इस हमले में बस के शीशे टूट गए और अंदर बैठे पर्यटकों में भय का माहौल बन गया।
बस चालक सुनील कुमार शर्मा, जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले हैं, ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सौभाग्यवश इस हमले में कोई पर्यटक घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने उनकी यात्रा को तनावपूर्ण बना दिया।
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि बस चालक की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना न केवल पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि रामनगर जैसे पर्यटन स्थल की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचाती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों का भरोसा बना रहे और पर्यटन उद्योग को नुकसान न पहुंचे।
More Stories
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज-‘वो गोलियों से भुनते रहे, हम बिरयानी खिलाने चले”
राज्यसभा में जयशंकर का विपक्ष पर तीखा हमला – ‘वो कान खोलकर सुन लें’
एयर इंडिया में सुरक्षा की बड़ी चूक: डीजीसीए के ऑडिट में 100 खामियां, 7 गंभीर स्तर की
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
ऑपरेशन सिंदूर: संसद में पीएम मोदी का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
’असम और बंगाल की तेजी से बदलती आबादी टाइम बम की तरह’-राज्यपाल आर एन रवि