
द्वारका/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) द्वारका के बाहर मंगलवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने मनमानी करते हुए फीस न देने का हवाला देते हुए करीब 31 बच्चों के नाम बिना पूर्व सूचना के काट दिए।

जानकारी के मुताबिक, जब अभिभावक रोज़ की तरह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे, तो बच्चों को क्लासरूम में जाने से रोक दिया गया और उन्हें घर वापस भेज दिया गया। इससे नाराज़ अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जब प्रशासन से बात करने की कोशिश की, तो उन्हें स्कूल के गेट पर ही रोक दिया गया। स्कूल प्रशासन ने गेट पर बाउंसर तैनात कर रखे थे, जिन्होंने किसी भी अभिभावक को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

हंगामे के दौरान कई अभिभावकों ने स्कूल ग्राउंड में खड़े बच्चों की वीडियो बनाईं और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस व डीएम ऑफिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन से बातचीत की।

अभिभावकों के मुताबिक डीपीएस द्वारका स्कूल के खिलाफ कोर्ट में मामला लंबित है और उसी के चलते स्कूल और अभिभावकों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन मनमाने तरीके से बच्चों के फीस बढ़ा देता है और जब अभिभावक इसका विरोध करते हैं तो स्कूल प्रशासन छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करता है जिससे बच्चों के दिलो में स्कूल के प्रति भय बढ़ रहा है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री