
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में लाॅक डाउन के दौरान जनकपुरी का श्री रमन बिहारी गौडीय मठ लगातार 55 दिन से गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन खिलाने का काम कर रहा है। मठ निवाला प्रशाद के तहत सुबह-शाम जनकपुरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लगातार भोजन वितरण का कार्य कर रहा है।
इस संबंध में भक्ति वेदांत महायोगी महाराज ने बताया कि संकट के इस दौर में समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए मठ मंदिर के आसपास में किसी भी स्थान पर किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। भगवान को अर्पित किया गया भोजन प्रसाद बिल्कुल निशुल्क वितरित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर 2000़ लोगों को दोनो समय का भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंद 8368763001 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ताकि उन्हें मदद व भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने बताया कि क्षेत्र के समाजसेवी भी इस काम बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है और अपना हर तरह का सहयोग कर रहे जिसके लिए मठ उनका आभार व्यक्त करता है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प