मुंबई/कोलकाता/अनीशा चौहान/- इंडियन आइडल 15′ की ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर कोलकाता की 24 वर्षीय गायिका मानुषी घोष ने न सिर्फ अपनी गायकी का लोहा मनवाया, बल्कि अपनी मेहनत और जुनून से लाखों दिलों को भी जीत लिया। उनकी सुरीली आवाज और दमदार परफॉर्मेंस ने शो के जजों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया।
इस बड़ी जीत के साथ मानुषी को एक चमचमाती ट्रॉफी, 25 लाख रुपये की नकद राशि, एक शानदार कार और एक विदेशी म्यूजिक टूर का सुनहरा मौका मिला है। मानुषी अब अपने संगीत सफर में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं, जिसमें वे देश-विदेश में अपनी पहचान बनाएंगी।
विदेश में करेंगी लाइव परफॉर्मेंस
मानुषी को सोनी म्यूजिक के बैनर तले विदेशी म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में भाग लेने का मौका भी मिला है, जहां वे ‘इंडियन आइडल’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ लाइव परफॉर्म करेंगी। इस दौरे को लेकर मानुषी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि, “मैं हमेशा से यूरोप जाना चाहती थी, और इंडियन आइडल ने मुझे यह सपना पूरा करने का मौका दिया है।”
इनाम की राशि संगीत को समर्पित करेंगी
जीत के बाद मानुषी ने बताया कि वे अपनी इनामी राशि का एक बड़ा हिस्सा संगीत सीखने और अपने आप को और बेहतर बनाने में खर्च करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मंच ने उन्हें जो पहचान दी है, वह उनके जीवन का सबसे खास तोहफा है।
मानुषी की यह जीत उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपनी मेहनत और जुनून से सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित