
प्रियंका सिंह/- दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी महिला मित्र को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए घंटों तक कार में घूमा। बाद में उसने शव को नजफगढ़ नाले में फेंक दिया, ताकि शव बाहर न निकले, उसने मृतका के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसमें पत्थर डाल दिए थे। हालांकि, पांच दिन बाद शव पानी से बाहर आ गया, और छावला थाना पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों आसिफ और जावेद उर्फ जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान कोमल के रूप में हुई है, जो सुंदर नगरी में रहती थी और कॉल सेंटर में काम करती थी। 17 मार्च को छावला थाना पुलिस को नजफगढ़ नाले में युवती का शव मिलने की जानकारी मिली थी। शव सड़ी-गली अवस्था में था, और पुलिस ने उसकी पहचान के लिए दिल्ली के सभी थाना पुलिस से संपर्क किया। इसी दौरान, नंद नगरी से लापता एक युवती के परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी कोमल के रूप में की।
परिजनों ने बताया कि कोमल 12 मार्च से लापता थी, और इस बारे में नंद नगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल्स को खंगाला, जिसमें अंतिम कॉल आसिफ नाम के टैक्सी ड्राइवर की थी। पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसकी पांच साल से कोमल से दोस्ती थी। लेकिन हाल ही में वह उसे नजरअंदाज कर रही थी और दूसरी लड़कों से बात कर रही थी। इस पर नाराज होकर आसिफ ने उसे बातचीत करने के बहाने बुलाया और टैक्सी में सवार होकर उसे हत्या कर दी।
आसिफ ने बताया कि उसने अपने दोस्त जावेद उर्फ जुबैर की मदद से शव को नजफगढ़ नाले में फेंक दिया।
घटना के बाद मृतका के परिवार ने बृहस्पतिवार को शव लेने के बाद नंद नगरी स्थित गगन सिनेमा के पास प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें ऐसा करने से रोका।
मृतका की दादी विमला ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है और कहा कि उनकी पोती की आसिफ से कोई दोस्ती नहीं थी। उन्होंने बताया कि जावेद उर्फ जुबैर उनके पड़ोस में रहता था, जबकि आसिफ सुंदर नगरी के ओ ब्लॉक में रहता था। घटना के बाद से जावेद की पत्नी और बच्चे फरार हो गए हैं।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री