नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ पुलिस व नजफगढ़ की जनता कोरोना को लेकर पूरी तरह से संयमित व अनुशासित दिखाई दे रही है। जहां पुलिस कानून व्यवस्था व भोजन वितरण को लेकर एक के बाद एक नये आयाम घड़ रही है वहीं नजफगढ़ की जनता भी लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालने कर प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है। बात यहीं खत्म नही होती है बल्कि बात तो अब शुरू होती है क्योंकि जहां दिल्ली सरकार के राशन वितरण को लेकर अन्य जगहों से हुड़दंग व बवाल की रिपोर्टें आ रही है वहीं नजफगढ़ में लोग बड़े ही संयमित तरीके से राशन ले रहे है। वहीं बात जब शराब की हो तो सब यही सोच रहे थे कि शराब को लेकर जरूर हुड़दंग व बवाल होगा लेकिन नजफगढ़ के शराबियों ने शराब लेने में सोशल डिस्टेंसिंग की जो मिशाल पेश की है उसकी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि शराबियों के इस अनुशासन का श्रेय नजफगढ़ पुलिस को ही जाता है जिसने मौके पर स्थिति को पूरी तरह से संभाले रखा और बगैर लाईन वालों को ठेके के आसपास भी नही फटकने दिया।
सुबह से ही शराब लेने के लिए लोग ठेकों के आसपास जमा होने शुरू हो गये थे। लेकिन पुलिस ने भी शराब वितरण को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। जिसके तहत ठेके के दोना तरफ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल निशान लगाना और उन्हे मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना तथा जिनके पास मास्क नही था उन्हे लाईन से हटाने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया था। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती पहले ही कर दी थी। साथ ही बिना लाईन में आने वालों को पुलिस ने दूकान के आसपास भी नही आने दिया।
जिसकारण शराब बिक्री बड़े ही अनुशासित तरीके से हुई। इस संबंध एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि ठेके पर सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस टीम को पहले ही कड़े निर्देश दे दिये गये थै। और पुलिस लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जागरूक कर रही है। हम थाने पर भी भोजन वितरण लगातार करते आ रहे है लेकिन कभी न तो लोगों ने लाईन तोड़ी और न ही कोई अव्यवस्था पुलिस ने होने दी। सबको व्यवस्थित व इज्जत के साथ खाना दिया जाता रहा है। उन्होने कहा कि नजफगढ़ की जनता भी पूरी तरह से सहयोग कर रही है। आज शराब बिक्री के दौरान लोगों ने जो संयम व अनुशासन का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि पुलिस को बहुत ही कम बल प्रयोग करना पड़ा, लोग लाईन का व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कर रहे है।3
More Stories
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मृत्यु, लाहौर के अस्पताल में तोड़ा दम
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, आप ने की केंद्र सरकार से मांग
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्टः भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 5 विकेट पर 164 रन
पूरे राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर शनिवार को होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार