मानसी शर्मा /- बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय महिला के साथ ऑटो में तीन लोगों ने गैंगरेप किया और फिर नदवा रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। शुरुवाती जानकारी के अनुसार, गैंगरेप में शामिल लोग महिला के पहचान के थे। मामला दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। CCTV की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान और सुराग खोजने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि, आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं।
5 नवंबर का है मामला
दरअसल, यह घटना 5 नवंबर की है। महिला के अनुसार, पीड़ित महिला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एक गांव से पटना जाने के लिए ऑटो पर सवार हुई। उस ऑटो में पहले से ही ड्राइवर सहित दो अन्य लोग बैठे थे। महिला के बैठने के थोड़ी देर बाद उसपर आरोपियों ने स्प्रे करके बेहोश कर दिया। जब वह होश में आईं तो अर्धनग्न अवस्था में खुद को धनरुआ के नदवा में रेलवे लाइन के बगल में पड़ी थी। उसके शरीर पर नाममात्र कपड़ा बचा था। फिर किसी भी तरह वो वहां से निकल कर फुलवारीशरीफ पहुंचीं।
पुलिस को अबतक नहीं मिली सफलता
मामला प्रकाश में आते ही पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। फुलवारी थानेदार मसूद आलम ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है। मामलो की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सभी CCTVकैमरा के फुटेज को ध्यान से खंगाला जा रहा है। बता दें, महिला ने तीन नामजद शिकायत दर्ज करवाई है।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम आगे बढ़ाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय
14 दिन से लापता मनोज का शव जंगल में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
दिग्विजय चौटाला का बड़ा दावा: भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी से हैं गुप्त रिश्ते, अब हो चुके हैं बेनकाब
धरती की ओर वापसी पर भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में शुरू हुआ 23 घंटे का रोमांचक सफर
पपरावट रोड पर बच्ची की जान बचाने वाले अनिल जांगड़ा का नागरिक सम्मान, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की साजिश, दिल्ली सरकार ने जताई गहरी चिंता