मानसी शर्मा /- कोलकाता रेप कांड पर मंगलवार यानी 15 अक्टूबर को सुनवाई हुई। इस दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट में दलीलें रखी। इस दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि हमने नई जांच स्टेटस रिपोर्ट रखी है। इसमें हमने यह भी बताया है कि निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि सीबीआई ने बताया है कि जांच के आधार पर 7 अक्टूबर को सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई है। चार्जशीट रेप और हत्या की धाराएं लगाई गई है। स्टेटस रिपोर्ट मे कहा गया है कि मामले में दूसरे लोगों की भूमिका पर जांच जारी है। सीबीआई आर जीकर अस्पताल में हुए वित्तीय घोटाले की भी जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी स्टेटस रिपोर्ट भी हमें दी जाए।
बंगाल सरकार से भी सवाल
चीफ जस्टिस डीवई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि सीबीआई पीड़िता के माता-पिता के संपर्क में है। उन्हें जांच से जुड़े अपडेट दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 हफ्ते में नई स्टेटस रिपोर्ट दी जाए। हम देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट भी देखना चाहते हैं। उच्चतम न्यायालय ने बंगाल सरकार से पूछा कि टास्क फोर्स ने इस मामले में अब तक क्या किया? इस पर सरकार ने कहा कि टास्क फोर्स को 7800 अस्पतालों ने अपनी जानकारी दी है। इसके आधार पर वो सुझाव देना चाहती है।
डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी
वहीं, घटना के विरोध में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। 5 अक्टूबर से डॉक्टरों का आमरण अनशन जारी है। वहीं,14 अक्टूबर को एक और डॉक्टर की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे CCU में भर्ती करवाया गया। अब तक 4 डॉक्टरों की भूख हड़ताल के कारण हालत बिगड़ गई है। उधर, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। कल्याण ने इसे अस्पताल में भर्ती होने का अनशन बताया था। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर किया गया था। इसे लेकर डॉक्टरों ने 42 दिन तक देशभर में विरोध जताया था।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा