मानसी शर्मा /- मल्लिका शेरावत अपने दौर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। साल2022 सेकमबैककरनेवालीमल्लिकाशेरावतकाफीचर्चामेंहैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म’विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से स्क्रीन पर वापसी की। इस फिल्म में अपने रोल के लिए मल्लिका खूब तारीफें बटोर रही हैं।
इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में साल2004 कीअपनीसुपरहिटफिल्म‘मर्डर’ कोलेकरचौंकानेवालाखुलासाकिया है। उन्होंनेबताया है कि कैसे फिल्म’मर्डर’ की सफलता केबादभीउन्हेंबॉलीवुडमेंशर्मिंदगीकासामनाकरनापड़ाथा। इसकेसाथउन्हेंलोगोंकीनफरतकाभीसामनाकरनापड़ा। जिसके चलते वह काफी परेशान रहने लगी थी।
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में मल्लिका शेरावत
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म’विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से मल्लिका शेरावत ने स्क्रीन पर वापसी की है। जिसके बाद वह रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आईं है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने साल2004 कीअपनीसुपरहिटफिल्म‘मर्डर’ कोलेकरखुलकर बात की है। इसी के साथ उन्होंने फिल्मसे जुड़े कई चौंकानेवाले खुलासे भी किए है। उन्होंने बताया कि कैसे बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म‘मर्डर’ ने उनकी सफलता के नए दरवाजे खोल दिए थे। लेकिन इन सबके बावजूद उनके लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दीं। फिल्म में बोल्ड रोल करने पर कई एक्ट्रेस ने उन्हें बहुत भला-बुरा सुनाया। हर जगह से उन्हें नफरती शब्द ही सुनने को मिल रहे थे।
एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज
मलिक्का शेरावत ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा,’उस समय मेरे साथ काफी गाली-गलौज की गई। मुझे लगता है कि वे चाहते थे कि मैं ‘मर्डर’ की सफलता के बावजूद भी खुद पर शर्म महसूस करूं। फिल्म ‘मर्डर’ सिर्फ एक बोल्ड फिल्म ही नहीं थी, बल्कि वह गहराई से जुड़ी एक खास फिल्म थी, जो सफल रही।’
फिल्म‘मर्डर’ में सिर्फ बोल्ड सींस नहीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्म सिर्फ बोल्ड सींस के आधार पर ही सुपरहिट नहीं हो सकती। इसकी कहानी बेहद खास थी। इसकी स्टोरी की गहराई को महिलाओं ने बेहद पसंद किया। एक शादीशुदा महिला के अकेलेपन की यह कहानी दर्शकों को बेहद ही पसंद आई। जिसने इसे एक क्लासिक, कल्ट फिल्म का दर्जा दिया।’
फिल्मनिर्माता महेश भट्ट ने दी ये सलाह
आपको बता दें, फिल्म‘मर्डर’ के निर्माता महेश भट्ट थे। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि फिल्म के निर्माता यानी महेश भट्ट ने उस समय उन्हें क्या कहा था?तब इस पर मल्लिका ने जवाब दिया कि ‘मैं रोते हुए उनके पास जाती थी। भट्ट ने मुझसे कहा कि इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसको एन्जॉय करो। क्योंकि जब वह तुम्हारे बारे में बात करना बंद कर देंगे, उस दिन तुम रोओगी।’
मल्लिका शेरावत आगे कहती है कि ‘महेश भट्ट ने मुझसे कहा कि आपको खुश होना चाहिए कि वे आपके बारे में बात कर रहे हैं। वे कितनी महिलाओं के बारे में बात करते हैं। तो इस तरह, मुझे लगा कि वह मुझे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे थे। जिसने भी बॉलीवुड में लंबी पारी खेली है, वह इस चीज से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। उनके साथ रहना, उन्हें सहना और अगले दिन का सामना मुस्कुराते हुए करना बहुत मुश्किल काम है।’
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी