
मानसी शर्मा /- हरियाणा के टोहाना में गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 10 साल तक हमने यहां हर गांव का विकास किया है।अगले 5साल के लिए फिर आशीर्वाद दीजिए, ऊपर मोदी जी आ गए हैं, नीचे भी भाजपा की सरकार बना दीजिए।ये डबल इंजन सरकार हरियाणा को देश का नंबर 1 राज्य बनाएगी।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय इन्होंने दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसानों की भूमि कौड़ियों के भाव दे दी और बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए।उस वक्त हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों और दामाद का दबदबा था और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था।इस डीलर और दामाद वाली सरकार को समाप्त करने का काम अब भाजपा की सरकार ने किया है।
राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर कहते हैं कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे, सारे आतंवादियों को छोड़ देंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा आप तो क्या, आपकी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए, तो धारा 370 वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि ये अब इतिहास बन चुकी है। आपके नाना के समय धारा 370 ने कश्मीर पर सवालिया निशान लगाया था। नरेन्द्र मोदी जी ने वो सवालिया निशान हटाने का काम किया है, अब वो वापस नहीं आ सकता है।
आरक्षण की रक्षा केवल नरेन्द्र मोदी जी कर सकते हैं- अमित शाह
टोहाना में अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल गांधी अमेरिका में बोले हैं कि ‘विकास हो जाने के बाद आरक्षण की जरूरत नहीं है, विकास होने के बाद हम आरक्षण हटा लेंगे।’मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा केवल नरेन्द्र मोदी जी कर सकते हैं।
More Stories
युवा जुझारू नेता मनोज ध्यानी बने ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष
विश्व के प्रसिद्ध राष्ट्र नायकों का अभिनंदन, आरजेएस पीबीएच का सकारात्मक आंदोलन
खुशखबरीः प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को लेकर अब नही काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर
बिहार की जनता की आवाज बनेगी ’हिन्दू सेना’ पार्टी- शिवदीप लांडे
प्राइवेट स्कूलों का होगा ऑडिट, दोषियों पर होगी एफआईआर – शिक्षामंत्री
इसबार पिछले 100 साल का रिकार्ड तोड़ेगी गर्मी…!