
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला दक्षिण-पश्चिम की डेली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दो मामले नये आने से जिले में कोरोना क ेसंक्रमितों की संख्या कुल 17 हो गई है हालांकि तीन दिन पहले यह 12 थी। जिला डीएम कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग व माॅस्क का उपयोग करना जरूरी बताया है। वर्ना आपके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।
जिला कोआर्डिनेटर व नजफगढ़ एसडीएम सौम्या शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि जिले में संक्रमितों की संख्या 17 जरूर हुई है फिर भी हमने कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रखा है। उन्होने बताया कि लोगों को जरूरत के हिसाब से रोजाना ई-पास भी दिये जा रहे है। ताकि लोग आसानी से अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें और दूसरे जरूरी काम पूरे कर सकें। उन्होने बताया कि प्रशासन कृषि से संबंधित व किसानों को खेतों में काम करने की छूट दे रहा है लेकिन इसके साथ एक शर्त यही है कि किसान खेतों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और मास्क व सेनेटाईजर का सही तरीके से इस्तेमाल करें। उन्होने बताया कि प्रशासन पुलिस की मदद से पूरे जिले मे पूरी मुस्तैदी के साथ हर जगह पर निगरानी बनाये हुए है और रोजाना की रिपोर्ट के आधार पर जहां अधिक आवाजाही होती है उन जगहों पर खास ध्यान रखने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाती है। उन्होने बताया कि नजफगढ़ क्षेत्र के दीनपुर गांव मंे कोरोना के केस मिलने के बाद हमने नजफगढ़ सब्जी मंडी को स्थानांतरित कर दिया है। अब नई जगह पर लोग पूरी सुरक्षा में अपना सामान खरीद रहे हैं। इसी तरह प्रशासन लाॅक डाउन को तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही कर रहा है। सोमवार को 9 लोगों के चालान किये गये जिसमें लाॅक डाउन तोड़ने, मास्क नही पहनने व एक मामला सनेटाईजेशन को लेकर है। सरकार होम शैलटरों लोगों को नियमित खाना, मैडिकल चैकअप, सेनीटेशन, पानी व बिस्तर उपलब्ध करा रही है। जिले में कुल 25 होम शैल्टर बनाये गये है जिनमें 341 बाहर के लोग रह रहे है। उन्होने बताया कि सरकार कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए पोस्टर, पैम्पलैट, बैनर व क्वारंटाईन स्टिकरों के माध्यम से प्रचार कर रही है। जिले में कुल 256 घरों को होम क्वारंटाईन किया गया है। और जिले में अबतक कुल 2483 घरों को होम क्वारंटाईन किया जा चुका है जिसमें 237 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हे राहत दी गई है। उन्होने बताया कि जिले में 76 टीमें जांच व निरिक्षण का कार्य कर रही है। सोमवार को इन टीमों ने 128 जगहों का निरिक्षण किया। उन्होने लोगों से अपील की कि वो प्रशासन व सरकार का सहयोग करें और लाॅक डाउन के दौरान घर में ही रहे। तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प