नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला दक्षिण-पश्चिम की डेली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दो मामले नये आने से जिले में कोरोना क ेसंक्रमितों की संख्या कुल 17 हो गई है हालांकि तीन दिन पहले यह 12 थी। जिला डीएम कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग व माॅस्क का उपयोग करना जरूरी बताया है। वर्ना आपके खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।
जिला कोआर्डिनेटर व नजफगढ़ एसडीएम सौम्या शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि जिले में संक्रमितों की संख्या 17 जरूर हुई है फिर भी हमने कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रखा है। उन्होने बताया कि लोगों को जरूरत के हिसाब से रोजाना ई-पास भी दिये जा रहे है। ताकि लोग आसानी से अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें और दूसरे जरूरी काम पूरे कर सकें। उन्होने बताया कि प्रशासन कृषि से संबंधित व किसानों को खेतों में काम करने की छूट दे रहा है लेकिन इसके साथ एक शर्त यही है कि किसान खेतों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और मास्क व सेनेटाईजर का सही तरीके से इस्तेमाल करें। उन्होने बताया कि प्रशासन पुलिस की मदद से पूरे जिले मे पूरी मुस्तैदी के साथ हर जगह पर निगरानी बनाये हुए है और रोजाना की रिपोर्ट के आधार पर जहां अधिक आवाजाही होती है उन जगहों पर खास ध्यान रखने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाती है। उन्होने बताया कि नजफगढ़ क्षेत्र के दीनपुर गांव मंे कोरोना के केस मिलने के बाद हमने नजफगढ़ सब्जी मंडी को स्थानांतरित कर दिया है। अब नई जगह पर लोग पूरी सुरक्षा में अपना सामान खरीद रहे हैं। इसी तरह प्रशासन लाॅक डाउन को तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही कर रहा है। सोमवार को 9 लोगों के चालान किये गये जिसमें लाॅक डाउन तोड़ने, मास्क नही पहनने व एक मामला सनेटाईजेशन को लेकर है। सरकार होम शैलटरों लोगों को नियमित खाना, मैडिकल चैकअप, सेनीटेशन, पानी व बिस्तर उपलब्ध करा रही है। जिले में कुल 25 होम शैल्टर बनाये गये है जिनमें 341 बाहर के लोग रह रहे है। उन्होने बताया कि सरकार कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए पोस्टर, पैम्पलैट, बैनर व क्वारंटाईन स्टिकरों के माध्यम से प्रचार कर रही है। जिले में कुल 256 घरों को होम क्वारंटाईन किया गया है। और जिले में अबतक कुल 2483 घरों को होम क्वारंटाईन किया जा चुका है जिसमें 237 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हे राहत दी गई है। उन्होने बताया कि जिले में 76 टीमें जांच व निरिक्षण का कार्य कर रही है। सोमवार को इन टीमों ने 128 जगहों का निरिक्षण किया। उन्होने लोगों से अपील की कि वो प्रशासन व सरकार का सहयोग करें और लाॅक डाउन के दौरान घर में ही रहे। तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल