
कोलकाता/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बर्बरता से बलात्कार और हत्या के मामले की जांच को लेकर मंगलवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई को जिम्मेदारी सौंप दी। इस घटना के बाद से राजनीति भी गरमा गई है, और भाजपा ने ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स और हाई कोर्ट के फैसले से स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं। भाटिया ने सवाल उठाया कि मामले को सीबीआई को सौंपने में देर क्यों की गई और इसे शीघ्र क्यों नहीं सौंपा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर मामले की जांच तुरंत सीबीआई को सौंप दी जाती, तो निष्पक्ष जांच होती और क्राइम सीन सुरक्षित रहता।
उधर, इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी, और बुधवार को सीबीआई की टीम ने सभी संबंधित दस्तावेज पश्चिम बंगाल पुलिस से ले लिए और क्राइम सीन का दौरा भी किया। डॉक्टरों के विरोध और हड़ताल के चलते देशभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं, हालांकि कुछ डॉक्टर अब काम पर लौट आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देर रात हड़ताली डॉक्टरों से मुलाकात की।
More Stories
निमिषा प्रिया के समर्थन में सामने आए ग्रैंड मुफ्ती, कहा– ‘इस्लाम में कानून अलग है
मटियाला विधानसभा के रावता और गालिबपुर गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, किसानों की सुनी पीड़ा
केदारनाथ से लौटते वक्त यात्री वाहन हादसे का शिकार, प्रशासन की सतर्कता से 9 लोगों की जान बची
बरसाती नाले में बह गई कार, ग्रामीणों की बहादुरी से बची चालक की जान
रेवाड़ी डिनर डिप्लोमेसी विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत – मीडिया ने दिया राजनीतिक रंग, मुझे किसी ने नहीं बुलाया
RTI से खुलासा: 14 साल में 11.7 करोड़ मौतें, लेकिन UIDAI ने सिर्फ 1.15 करोड़ आधार नंबर किए रद्द