नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए उम्मीदें एक बार फिर से जीवित हैं, जब जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, जो टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, ने विश्व चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे प्रतिष्ठित खिताब भी अपने नाम किए हैं।
हालांकि, इस बार पेरिस में नीरज को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिसमें जूलियन वेब्बर, याकब वादलेयच और एंडरसन पीटर्स जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। क्वालिफायर आज, 6 अगस्त को होने वाला है और भारत के फैंस को नीरज से बहुत उम्मीदें हैं।
नीरज और अरशद की राइवलरी की शुरुआत एशियन गेम्स 2018 से हुई थी, जहां नीरज ने गोल्ड और अरशद ने सिल्वर जीता था। टोक्यो ओलंपिक में भी यह राइवलरी ध्यान का केंद्र बनी रही थी, जहां नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था और अरशद फाइनल तक पहुंचे थे। इस मुकाबले का इंतजार सभी को है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस बार बाजी मारता है।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?