नई दिल्ली/ – दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने मेयर राजेंद्र नगर की घटना से सबक लेते हुए अवैध पार्किंग और अवैध विज्ञापन होर्डिंग के खिलाफ भी अभियान शुरू करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि मेयर को खुद जांच कर संबंधित विभाग के अधिकारियों और माफियाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अगर मेयर इस दिशा में कार्रवाई नहीं करते, तो यह समझा जाएगा कि यह कार्य उनकी मिलीभगत से हो रहे हैं।
थान सिंह यादव ने कहा कि अवैध यूनिपोल और अवैध पार्किंग के कारण फुटपाथ और सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा, इनकी वजह से नगर निगम के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूनिपोल और अवैध पार्किंग की बाढ़ आई हुई है और इसकी जवाबदेही मेयर और अधिकारियों की तय होनी चाहिए।
दिल्ली नगर निगम से पहले एक आरटीआई के माध्यम से सवाल किए गए थे, लेकिन जवाब वेबसाइट पर बताकर पल्ला झाड़ लिया गया। वहीं, अवैध यूनिपोल की जानकारी होने के बारे में विभाग ने अनभिज्ञता जताई, जिससे यह साबित होता है कि विभाग की मिलीभगत से यह सब कार्य हो रहा है।
दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने माननीय उपराज्यपाल से दिल्ली में अवैध विज्ञापन होर्डिंग और अवैध पार्किंग को लेकर एक कमेटी गठित कर इनके खिलाफ कार्रवाई और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
More Stories
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति गरमाई: बीजेपी और पाकिस्तान से मिली प्रतिक्रियाएँ
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
आरजेएस पीबीएच प्रवासी माह के प्रथम दिन “सकारात्मक प्रवासी भारत-उदय सम्मान मीडिया कांफ्रेंस 15 जनवरी 2025” का आगाज
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’
लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, सपा और कांग्रेस ने किया विरोध
रूस के जनरल इगोर किरिलोव की मॉस्को में विस्फोट में मौत