नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पंचायत संघ ने आज नारायणा गांव पंचायत प्रमुखों के साथ गांव की मांगों व समस्याओं को लेकर पंचायत की।ओर गांव का दौरा किया। इस मौके पर पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव,पंचायत प्रमुख नारायणा गांव आदित्य तंवर, राजीव वर्मा,वीरेंद्र,परमीत तंवर और देवेंद्र तंवर मुख्य तौर पर रहे। नारायणा गांव की अपनी एक अलग पहचान रही है। और गांव के नामी ठाकुर भगवाना पहलवान रहें है। पंचायत प्रमुखों की पंचायत में गांव की दुर्दशा का जिम्मेदार शासन प्रशासन ठहराया।

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा की नारायणा गांव की पंचायत प्रमुखों के साथ मुख्य समस्याओं पर बातचीत हुई। जिसमें नारायणा गांव में ड्रेनेज समस्या व अधिकांश गलियों में सीवर ओवरफ्लो। ड्रेनेज सिस्टम 30 साल से अधिक पुराना है। जिसे पूरी तरह बदलने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर पीने के पानी की समस्या आधे से ज्यादा गांव में है। अधिकांश जगह खारा पानी आता है, किसी किसी गली में TDS 1900 से भी अधिक है।गांव के 5 जोहड़ में से 4 अतिक्रमण का शिकार हो गए।एक जोहड़ सरकार द्वारा दरकिनार किया हुआ है। पिछले काफी वर्षो से गांव वाले तालाब के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे है।लेकिन सरकार के कानो पर जूं नहीं रेंगती।
आदित्य तंवर ने कहा की नारायणा गांव के लिए 2013 से दिल्ली सरकार का अस्पताल प्रस्तावित है। पर आज तक कागजों में ही है।दिल्ली नगर निगम का मातृ एवं शिशु केंद्र है। जिसकी इमारत की हालत जर्जर हो चुकी है। और न ही किसी तरह की कोई सुविधा है। गांव वाले काफी समय से इसको दोबारा बनाए जाने की मांग कर रहें हैं।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव व देवेंद्र तंवर ने कहा की गांव की समस्याओं से संबंधित शासन प्रशासन अगर 15 दिन में गांव के पंचायत प्रमुखों से संपर्क नहीं करता है।तो उसके बाद गांव नारायणा में महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें संबंधित शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए ठोस कदम उठाने का ऐलान किया जाएगा।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार