नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इस्कॉन द्वारका दिल्ली के सेक्टर 13 स्थित श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में 7 जुलाई को मैंगो फेस्टिवल धूमधाम देखने को मिलेगी। इस दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा मैया को मैंगो फेस्टिवल के अंतर्गत 5100 किलो आम का भोग अर्पित किया जाएगा। शहरभर से लगभग 15 से 20 हजार लोग इसमें भाग लेंगे।
भगवान का आल्टर भी इस दिन पीले रंग का नजर आएगा। जिस सुंदरता के साथ आम पेड़ों पर लटकते हुए मन को लुभाते हैं और सबको अपनी ओर आकर्षित करते हैं उसी रूप में विभिन्न आमों को मंदिर में भगवान के चारों ओर सजाया जाएगा। आप चाहें तो अपनी पसंद के आमों को जो आप भगवान को अर्पण करना चाहते हैं वह मंदिर में 6 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विग्रह सेवा विभाग में जमा करा सकते हैं। आपकी ओर से मैंगो फेस्टिवल में यह आम की सेवा मीठे आमों की तरह भगवान के साथ आपके मधुर संबंधों को जोड़ने में एक मिठाई का काम करेगी।
भोग-अर्पण व आरती के बाद रस भरे आमों का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। इस दिन आम खाने की प्रतियोगिता में भी भक्तों का भरपूर उत्साह देखने को मिलेगा। मंदिर के उपाध्यक्ष श्री गौर प्रभु का कहना है कि “गरमी के मौसम में फलों के राजा आम के प्रति बच्चों और बड़ों सभी का खास लगाव देखा जाता है और विशेष बात है कि भगवान जगन्नाथ को भी आम बहुत प्रिय है। इसलिए हर साल हम जगन्नाथ यात्रा के दिन आम महोत्सव यानी मैंगो फेस्टिवल का आयोजन करते हैं। इसमें आपको उत्तम श्रेणी के अलग-अलग स्वाद के आम देखने को मिलेंगे और भगवान के निकट खूबसूरती से सजे हजारों आम आपके लिए वर्ष का सबसे सुंदर दृश्य होगा।”
जब हम अलग-अलग स्वाद की बात करते हैं तो अनायास ही हमारा ध्यान आम की विभिन्न किस्मों की ओर जाता है और सफेदा, दशहरी, लंगड़ा, मालदह, चौसा, रामकेला, तोतापरी, बाम्बे ग्रीन, मल्लिका, आम्रपाली, गोलिया, सिंदूरी, गुलाब खास, नीलम, केसरी, गोला, लालबाग, लंबोरी प्रसिद्ध खुशबूदार, रटौल व अल्फांसो जैसे आमों का स्वाद मुँह में पानी ला देता है। इसके लिए कभी हम विभिन्न आम महोत्सवों में इसका जायका लेने का प्रयास करते हैं तो कभी हाट-बाज़ारों में इनकी आजमाइश करते हैं। मगर इस बार हम मैंगो फेस्टिवल इस्कॉन द्वारका में भगवान के साथ मीठे रसीले आमों के साथ मनाएंगे और प्रसाद के रूप में खाएंगे भी। सेल्फी प्वाइंट्स पर फोटो भी ले सकेंगे और आम की सेवा के रूप में अपना योगदान भी देंगे। तो आप भी हो जाइए तैयार मैंगो फेस्टिवल का स्वाद और आनंद दोनों के लिए।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी