ओडिशा/अनिशा चौहान/- ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार बनने जा रही है। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अब इस राज्य के नए मुख्यमंत्री आपात किसे दिया जाएगा मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह के लिए जनता मैदान में भव्य तैयारियां जोरों शोरों से कर रही है। ओडिशा के नए मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस सवाल के जवाब पर बीजेपी के प्रथम अध्यक्ष मनमोहन सामलका कहना है कि अगले कुछ घंटे का इंतज़ार करना होगा। इसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि मनमोहन सामलका ये भी कहना है कि भाजपा सांसद के दल अपनी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का चयन करेंगे। राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका जवाब अभी उन्हें खुद भी नहीं पता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र में सीट के बहुत अनुभवी नेता मौजूद हैं। इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है या नहीं तो इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं नहीं हूं। मुझे पार्टी से जूझ मेदारी सौंपी गई है, ओस पूरा कर रहा हूं।
ओडिशा में हुई ऐतिहासिक जीत
गौरतलब है कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। 147 विधानसभा सीटों में 78 सीटें बीजेपी ने जीती है इसके अलावा बीजेडी ने 51 सीटों आंसू की है। कांग्रेस के खात में 14 सीटें आई हैं, जबकि सीपीआई (एम) ने एक सीट जीती है। इसके साथ ही 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है। ओडिशा में अभी तक नवीन पटनायक राज्य के मुख्यमंत्री थे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी