श्रीनगर/शिव कुमार यादव/- श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के पहले चार घंटों में ही 2019 के कुल मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड टूट गया। श्रीनगर सीट पर सुबह 11 बजे तक 14.94 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, 2019 में श्रीनगर लोकसभा सीट पर कुल मतदान लगभग 14.43 प्रतिशत रहा था। वहीं, 2014 में 25.86 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीन बजे के मतदान के बाद यह रिकॉर्ड भी टूट गया। श्रीनगर में तीन बजे तक 29.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
दोपहर एक बजे तक श्रीनगर सीट पर वोटिंग का आंकड़ा 23.57 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जो कि 2014 के कुल मतदान प्रतिशत के आंकड़े से मामूली सी ही दूरी पर रहा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार श्रीनगर सीट पर पिछले पिछले मतदान प्रतिशत के रिकॉर्ड धराशायी हो सकते हैं।
जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले सोमवार को श्रीनगर के शहर-ए-खास इलाके में बनाए गए मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर सीट के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीकों से मतदान हो रहा है। कश्मीर घाटी में हालात में जो सुधार हुआ है, उससे मतदान प्रतिशत बढ़ावा देखने को मिला रहा है। हर जगह सामान्य तरीके से वोटिंग हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार 2019 के मुकाबले तीन गुना अधिक मतदान होगा।
श्रीनगर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है। जिला श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल तथा शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 17.47 लाख मतदाता वोट डालेंगे। कुल 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी