
बेंगलुरू/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पश्चिमी बंगाल के बाद अब बेंगलुरू में भी शिकायतकर्ता महिलाएं अपने बयान से पलटती नजर आ रही है। लेकिन जेडीएस नेता ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि एसआईटी पीड़ित महिलाओं को देह व्यापार केस में फंसाने की धमकी देकर जबरदस्ती बयान ले रही है। वही एनसीडब्ल्यू को भी एक महिला ने इसी तरह की शिकायत दी है जिसका एनसीडब्ल्यू ने खुलासा किया है। इन घटनाओं को देखते हुए प्रज्वल रेवन्ना मामले में एक नया मोड़ आता दिख रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कर्नाटक के जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन उत्पीड़न वीडियो मामले में गुरुवार को कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं में से एक महिला ने दावा किया है कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले लोगों के एक समूह ने उसे उत्पीड़न की धमकी देकर झूठी शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर किया था।
एचडी कुमारस्वामी ने एसआईटी पर लगाया आरोप
एनसीडब्ल्यू के आरोपों से संकेत लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार रात विशेष जांच दल (एसआईटी) पर आरोप लगाया कि इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने झूठे बयान देने के लिए पीड़िताओं को देहव्यापार में फंसाने की धमकी दी है।
जेडीएस नेता ने दावा किया कि एसआईटी अधिकारी पीड़िताओं को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे कांग्रेस सरकार के पक्ष में बयान नहीं देते हैं तो उन पर देहव्यापार का आरोप लगाया जाएगा।
More Stories
टाइगर फॉल में नहाने पर लगी रोक
काजोल श्रीवास्तव ने शेयर किया मदरहुड का खूबसूरत सफर, जल्द देंगी पहले बच्चे को जन्म
सतपुली में भीषण हादसा: ट्रक खाई में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
उपरी स्तर के अधिकारियों को मानद रैंक देने में कोताही क्यों- रणबीर सिंह
एटीए अवेयरनेस रन और वृंदावन रन 2025 में बीआरजी ग्रुप का जलवा’
विकसित कृषि संकल्प अभियान, ’किसानों के लिए वैज्ञानिक समाधान’