चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों के भारतीय वायुसेना के काफिले पर पुंछ में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई थी और 4 अन्य घायल हो गए थे। अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने इस हमले को स्टंटबाजी करार देते हुए कहा कि आखिर चुनाव के समय ही सेना पर ऐसे हमले क्यों होते हैं। रविवार को उन्होने कहा कि पुंछ आतंकी हमला भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए किया गया एक ‘स्टंट’ है। असल में पंजाब के जालंधर में संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हालांकि कांग्रेस ने चन्नी के इस बयान पर अभी कोई बयान नही दिया है।
शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया
चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि लोगों के जीवन और शरीर के साथ कैसे खेलना है। उन्होने कहा कि यह केवल स्टंटबाजी है क्योंकि इससे पहले भी पिछले चुनावों के दौरान ही पुलवामा अटैक हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसपर भी आज तक सरकार स्पष्टीकरण नही दे पाई है। वहीं इस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया। सिरसा ने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एक जवान की शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया है।
बयान पर सिरसा का पलटवार..
सिरसा ने यह भी कहा कि कांग्रेस कह रही है कि उन्हें चुनाव के कारण शहीद किया गया। यह मानसिकता न केवल भयावह है बल्कि हमारे देश की सेवा करने वालों के लिए अपमानजनक भी है। सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान और राहुल गांधी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कांग्रेस हमारे जवानों के बलिदान को कमतर कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती