मानसी शर्मा / – मुकेश अंबानीके छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचने वाले हैं। हाल ही में अनंत-राधिका की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस कार्ड में 1 मार्च से 8 मार्च होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन की जानकारी दी गई थी। इन दिनों सभी की निगाहें होने वाली दुल्हन पर टिकी हुई है। वहीं, काफी लोग ये जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ में कितना अंतर हैं।
राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ
राधिका मर्चेंट कमाई के मामले में अपने होने वाले पति को मात देती हैं। राधिका की नेटवर्थ की कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन खबर के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 8-10 करोड़ के बीच में बताई जा रही है। राधिका मर्चेंट के पिता मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट हैं। GQ के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 755 करोड़ रुपये है।
अनंत अंबानी की नेटवर्थ
वहीं अनंत अंबानी ने अपनी पढ़ाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री यूएस में ब्राउन यूनिवर्सिटी से हासिल की है। ग्रेजुएशन हासिल करने के बाद मुंबई वापस आ गए थे। इसके बाद अनंत अंबानी अपने पापा की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए काम करने लगे। खबर के अनुसार, अनंत अंबानी की कुल संपत्ति 3,44,000 करोड़ रुपये है।
डांसिंग का रखती हैं शौक
राधिका मर्चेंट फेमस बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। गुजरात के कच्छ में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई ‘कैथेड्रल और जॉन कॉनन’ और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड से पूरी की है। इसके अलावा राधिका मर्चेंट ने राजनीति और अर्थशास्त्र में अपना ग्रेुजएशन पूरा किया है। ग्रेुजएशन के बाद राधिका मर्चेंट सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर रियल एस्टेट फर्म में काम कर रही हैं। वहीं राधिका को डांसिंग का भी बेहद शौक है। वे एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसस हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर के ग्रैंड थिएटर बीकेसी के दौरान उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर